Ind vs Pak  Shubman Gill मार सकते है एंट्री 14 अक्टूबर को Ind vs Pak मैच में! देखिए पूरी खबर।

Ind vs Pak :Shubman Gill भारत के इन फॉर्म बैट्समैन जो तबियत खराब होने के कारण world cup के दो मैच नहीं खेल पाए। बतादे की  Gill  को डेंगू होगया था जिस कारण उनको डॉक्टर्स ने मैच नही खेलने की सलाह दी थी इसी कारण से वे world cup मुख्य स्टार्टिंग 2 मैच नही खेल पाए।

क्या Ind vs Pak मैच में होगी Shubman Gill की एंट्री?

क्या Ind vs Pak मैच में होगी Shubman Gill की एंट्री?

बतादे की इस 14 अक्टूबर को एक बड़ा मैच होने जरहा है। जिसमे भारत पाकिस्तान से मैच खेलने वाली है।और Shubman Gill फैंस उनको इस मैच में खेलना चाहते है। भारत भी यही चाहता है की उनका इन फॉर्म बैट्समैन ओपनर Shubman Gill भी इस मैच में अपनी भूमिका निभाए। इसी बीच कुछ खबरों से पता चला है की Shubman Gill कल रात अहमदाबाद पहुंच चुके है। शुभमान gill ने चेन्नई से कल शाम में अहमदाबाद के लिए फ्लाईट ली थीं और अब वे अहमदाबाद में है। ओर बतादे की शुभमान gill पूरी तरह से स्वस्थ हो गए है। और वे मैच खेल सकते है।

बतादे की डॉक्टर्स ने Shubman Gill को फ्लाइट्स और मैच, प्रैक्टिस करने के लिए मना कर था क्युकी उनकी प्लेट लेट्स गिर गए थे।और BCCI ने भी बताया था की Shubman Gill मैच नही खेल पाएंगे। इसी कारण से वो स्टार्टिंग world cup के 2 मैच नही खेल पाए।

क्या Ind vs Pak मैच में होगी Shubman Gill की एंट्री?

Shubman Gill की मेडिकल रिपोर्ट

मेडिकल अपडेट: शुभमन गिल – “भारत के इन फॉर्म ओपनर बल्लेबाज को सोमवार को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वर्तमान में चिकित्सा विशेषज्ञों की देखरेख में हैं  Gill। डॉ. रिजवान खान, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के डॉक्टर हैं। टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं, युवा सलामी बल्लेबाज की भी देखभाल कर रहे हैं, इसी कारण से Shubman Gill शुरुआती ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले विश्व कप मैच और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे।”गिल की गैरमौजूदगी भारत के लिए चिंता का विषय है  वह न केवल अच्छे बैट्समैन है बल्कि वे फॉर्म में भी है और साथ ही वो ओपनर बैट्समैन है और वो भारत  ब्लू टीम को अच्छी शुरुआत प्रदान कर सकते  है।

भारतीय स्क्वाड में खिलाड़ी है।

Rohit Sharma(c)

Hardik pandiya (vc)

Shubhman gill

Shreyash Iyer

Virat Kohli

Ishan kishan

Kl Rahul

Ravinder jadeja

Shardul thakur

Mohd Siraj

Jaspreet bumrha

Kuldeep yadav

Mohd shammi

Ravichandran ashwin

Surya Kumar yadav

 

 

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए पेज को सब्सक्राइब करें

कृपया हमारे Facebook पेज को लाइक और फॉलो करें।

 

 

 

Leave a Comment