New Tata Harrier EV Price & Launch Date: भारत में जल्द होगा लॉन्च

New Tata Harrier EV Price: आज के समय में लोग EV Cars को खूब पसंद कर रहे है, इसी को देखते हुए Tata कंपनी EV Cars पर काम कर रहे है। Tata Company ने कुछ ही दिन पहले Tata Punch EV को मार्केट में लॉन्च किया था, और अब कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा है की Tata बहुत ही जल्द Tata Harrier EV लॉन्च कर सकते है।

Tata Harrier की बात करें तो लोग इसे काफी पसंद करते है और अब यह इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी जल्द लॉन्च होने वाला है। Tata Harrier EV एक इलेक्ट्रिक SUV होने वाला है, इस कार के कॉन्सेप्ट को Tata ने साल 2023 में ऑटो एक्सपो पर दिखाया था। आप सभी को यह भी जानकारी के लिए बता दे की Tata Harrier EV का पेटेंट इमेज इंटरनेट पर लीक हो गया है। चलिए New Tata Harrier EV Price और लॉन्च डेट के बारे में जानते है।

New Tata Harrier EV Price

New Tata Harrier EV Price के बारे में बात करें, तो अभी तक Tata के तरफ से इस EV Car को लेकर किसी भी तरह का कोई जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार की कीमत 30 लाख रुपए के शुरुआती कीमत में शुरू हो सकती है, और इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 35 लाख रुपए तक जा सकती है।

New Tata Harrier EV Launch Date

Tata Harrier EV Launch Date

Tata Harrier EV एक बहुत ही दमदार EV SUV Car होने वाला है, इस कार में हमें Tata के तरफ से कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलेगा। अगर New Tata Harrier EV Launch Date के बारे में बताएं तो इस कार के लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं आया है, लेकिन उम्मीद किया जा रहा है की यह कार 2025 तक लॉन्च हो सकता है।

New Tata Harrier EV Design (Leaked) 

Tata Harrier टाटा की सबसे ज्यादा लोकप्रिय एसयूवी कार है, अब यह कार इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी बहुत ही जल्द मार्केट में लॉन्च होने वाला है। Harrier EV का पेटेंट डिजाइन इंटरनेट पर लीक हो गया है, अगर New Tata Harrier EV Design की बात करें तो इसका डिजाइन काफी ज्यादा Futuristic होने वाला है।

Tata Harrier EV Design

Harrier EV का जो पेटेंट डिजाइन लीक हुआ है, उससे पता चल रहा है की इस कार में हमें कई Elements देखने को मिल सकता है, जो इस कार को अलग बनाने में मदद करेगा। इस कार के सामने की तरफ हमें बड़ा और स्टाइलिश Black & White कलर का ग्रिल, और इसी के साथ इस कार में हमें LED DRL और टेल लाइट्स भी देखने को मिल सकता है।

Tata Harrier EV Interior 

टाटा हैरियर ईवी के एक्सटेरिर की तरह इंटीरियर में भी हमें काफी दमदार डिजाइन देखने को मिल सकता है। यह एसयूवी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है इस कार में 5 लोग आसानी से बैठ सकते है और अगर इस कार के इंटीरियर की बात करें तो हमें इस कार में काफी कंफर्टेबल सीट्स देखने को मिल सकता है। इस कार में हमें एक बहुत ही बड़ा सा Digital Instrument Cluster देखने को मिल सकता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करेगा।

Check out the Launch Date of Tata Harrier EV with all the features and price

Tata Harrier EV Battery & Range

New Harrier EV को Tata कंपनी OMEGA Arc प्लेटफॉर्म पर बना रही है, अगर Tata Harrier EV Battery की बात करें तो इस कार पर हमें Nexon EV के बैटरी पैक से ज्यादा बड़ा बैटरी पैक देखने को मिलेगा। वहीं मोटर की बात करें तो यह कार ड्यूल मोटर के साथ आने वाला है, इस कार में हमें 500 किलो मीटर का रेंज देखने को मिल सकता है।

New Tata Harrier EV

Tata Harrier EV Features (Expected)

Harrier EV कर में हमें Tata के तरफ से कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकता है, यदि Harrier EV के फीचर्स की बात करें तो हमें Tata के तरफ से 12.3″ का टचस्क्रीन डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और Panoramic Sunroof भी देखने को मिल सकता है।

Tata Harrier EV Safety Features (Expected)

Tata Company के ज्यादातर Cars Safety के मामले में काफी ज्यादा सुरक्षित होते है। यदि Tata Harrier EV के Safety की बात करें तो इस कार में भी हमें Tata के तरफ से सुरक्षा के लिए कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकते है। यदि Harrier EV के Safety Features की बात करें तो हमें इस कार पर 7 एयर बैग, ESP, ADAS, TPMS यानी Tyre Pressure Monitoring System और साथ ही 360° कैमरा भी देखने को मिल सकता है।

Tata Harrier EV Specifications 

Car Name

  • Tata Harrier EV
  • Category EV SUV
  • Seats 5  Seater
  • Launch Date 2025 (Expected)
  • Price 30 Lakh To 35 Lakh (Expected)
  • Features Digital Instrument Cluster, Panoramic Sunroof, Ambient Lighting, Ventilated Seats (Expected)
  • Motor Dual MotorPower 180 KW+ (Estimated)
  • Safety Features ABS, EBS, 7 Airbags, ADAS,  Tyre Pressure Monitoring System, 360° Camera (Estimated)

New Tata Harrier EV Price

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए पेज को सब्सक्राइब करें

कृपया हमारे Facebook पेज को लाइक और फॉलो करें

Leave a Comment