Lava Blaze Curve 5G Launched: Curve डिस्प्ले और 16GB रैम के साथ लांच हुआ Lava का नया स्मार्टफ़ोन, यहाँ देखे सारी जानकारी!

Lava Blaze Curve 5G Launched: लावा एक भारतीय स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, कम्पनी ने बीते कल यानि 5 मार्च को भारत में एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन लांच किया जिसका नाम Lava Blaze Curve 5G है, यह फ़ोन पिछले कई महीनो से सुर्खियों में बना हुआ था, इसमें 6.67 इंच का बड़ा Curved डिस्प्ले और 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम दिया जाता है, साथ ही कम्पनी ने इसे काफी बजट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट पर लांच किया है, आज हम इस लेख में Lava Blaze Curve 5G Launched और स्पेसिफिकेशन की सारी जानकारी साझा करेंगे.

Lava Blaze Curve 5G Launched

Lava Blaze Curve 5G Specification

आपको बता दे Lava Blaze Curve 5G Launched के बारे में तो यह फ़ोन बीते कल यानि 5 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे भारत में लांच किया था, कम्पनी ने इसे अपने अधिकारिक वेबसाइट पर लांच किया है, लावा ने जानकारी साझा करते हुए बताया है की इस फ़ोन का फर्स्ट सेल 11 मार्च 2024 को Lava e-store और अमेज़न पर होगा, निचे इस फ़ोन के कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी दी गयी है.

Lava Blaze Curve 5G Specification

आपको Lava Blaze Curve 5G Launched के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ 2.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, यह फ़ोन दो कलर आप्शन में आता है, जिसमे आयरन ग्लास और विरिडियन ग्लास कलर शामिल है, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 64MP प्राइमरी कैमरा, 5000 mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलते है जो निचे टेबल में दिए गये है.

  • Category Specification
  • General Operating System Android v14 Fingerprint Sensor Yes, On Screen
  • Display Size 6.67 inches Type AMOLED Screen Resolution 1080 x 2400 pixel sPixel Density 394 ppi Brightness 800 Nits Refresh Rate120 HzTouch Sampling Rate480 Hz Display Type Punch Hole
  • Camera Rear Camera 64 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera Setup Video Recording 4K @ 30 fps UHD Front Camera 32 MP
  • Technical Chipset Mediatek Dimensity 7050 Processor 2.6 GHz, Octa Core Processor Ram8 GB + 8 GB Virtual Ram Internal Memory128 GB Memory Card Slot No
  • Connectivity Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G Bluetooth Yes, v5.2WiFi Yes USB Yes, USB-C
  • Battery Capacity 5000 mAh Charger33W Charger Reverse Charging No Lava Blaze Curve 5G Specification

Lava Blaze Curve 5G Display

Lava Blaze Curve 5G Display

Lava Blaze Curve 5G में 6.67 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जाता है, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 394ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है, साथ ही यह फ़ोन HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है.

Lava Blaze Curve 5G Battery & Charger

Lava के इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जाता है, जो की नॉन रिमूवेबल है, इसके साथ एक USB Type-c मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 65 मिनट का समय लगेगा.

Lava Blaze Curve 5G Camera

Lava Blaze Curve 5G के रियर में 64 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, टाइम लैप्स, आलो मोशन, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जाते है, इसके फ्रंट में एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलता है, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है.

Lava Blaze Curve 5G Ram & Storage

लावा के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 128/256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलता.

Lava Blaze Curve 5G Price in India

Lava Blaze Curve 5G Launched की जानकारी पाने के बाद बात करें इसके कीमत की तो यह फ़ोन दो अलग-अलग स्टोरेज आप्शन के साथ आता है, जिनकी कीमते भी भिन्न है.

Lava Blaze Curve 5G VariantPrice 8GB+128GB₹17,9998GB+256GB₹18,999

हमने इस आर्टिकल में Lava Blaze Curve 5G Launched और स्पेसिफिकेशन की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए पेज को सब्सक्राइब करें

कृपया हमारे Facebook पेज को लाइक और फॉलो करें

Leave a Comment